Yuzvendra Chahal believes rcb will win the ipl this year | युजवेंद्र चहल का बड़ा बयान, कहा इस साल RCB जीतेगी आईपीएल

Yuzvendra Chahal believes rcb will win the ipl this year | युजवेंद्र चहल का बड़ा बयान, कहा इस साल RCB जीतेगी आईपीएल


अबुधाबी: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान मैदान पर ओस और उमस भी कही न कही खेल पर असर डाल रही हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का मनना है कि ओस और उमस की वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है.

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के इस कलाई के स्पिनर ने कहा कि टीम ने मौजूदा सीजन में शानदार शुरुआत की है और खिताब जीतने को लेकर खिलाड़ियों में सकारात्मक माहौल हैं.

चहल ने कहा कि, ‘यहां शाम के समय ओस के कारण गेंदबाजों को खास कर कलाई के स्पिनरों को थोड़ी परेशानी हो रही है. हम ने हालांकि पिछले दो वर्षों से इस पर काम किया लेकिन अधिक उमस के कारण समस्या और बढ़ जा रही है’.

उन्होंने कहा, ‘मौजूदा सीजन में लेग स्पिनरों की भूमिका काफी अहम होगी. आप रवि बिश्नोई और राहुल तेवतिया जैसे युवा गेंदबाजों को भी देखेंगे तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किए हैं. लेग स्पिनरों के पास ज्यादा विविधता होती है. वह खेल के इस प्रारूप में ज्यादा सफल है’.

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा के साथ गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर चहल ने कहा, ‘हम किस तरह की गेंदबाजी करनी है इस पर चर्चा करते रहते हैं. पिछले मैच में (मुंबई इंडियन्स के खिलाफ) मैदान के एक तरफ की बाउड्री छोटी थी तो हम इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे उस छोर से कम से कम रन बनने दे’.

चहल हालांकि इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे उन्होंने चार ओवर में 48 रन देकर एक सफलता हासिल की थी. इस प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा छह-सात मैचों के बाद हुआ है, ऐसे में मैं इसे खराब प्रदर्शन नहीं मानता. अगर यही चीज हर दूसरे या तीसरे मैच में मेरे साथ होती तो मैं चिंता करता लेकिन इस प्रारूप में कभी-कभी ऐसा होता है’.

आईपीएल में अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है. चहल से जब इस मैच की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कम से कम मैं खुश हूं कि यह मैच रात में नहीं होगा. दिन रात्रि मैच की तुलना में इसमें सबसे बड़ा फर्क यह होगा कि यहां ओस की भूमिका ज्यादा नहीं होगी’.

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के इस खिलाड़ी ने कहा कि सीजन की अच्छी शुरूआत के बाद टीम में सकारात्मक माहौल है. कप्तान और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों को भी लग रहा कि इस बार हम खिताब जीत सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम शुरू के तीन में से दो मैच जीते है और टीम में काफी सकारात्मक माहौल है. एक अलग तरह की सोच है जहां हमें लग रहा कि इस बार खिताब जीत सकते हैं। कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स भी टीम में सकारात्मक ऊर्जा की बात कर रहे है। टीम में 2016 के बाद पहली बार ऐसी ऊर्जा है’.

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के पहले मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए थे जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 25 रन देकर एक विकेट चटकाया.

(इनपुट-भाषा)





Source link