मुरैना20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घंटा चढ़ाने जा रहीं राजलक्ष्मी मंदा।
रामेश्वरम से राम जन्मभूमि अयोध्या तक 4 हजार 552 किलोमीटर तक खुद ट्रक चलाकर जा रहीं राजलक्ष्मी मंदा गुरुवार को मुरैना पहुंची। वे इस ट्रक में 613 किलोग्राम वजनी घंटा लेकर अयोध्या जा रही हैं। उनका यहां संत समाज परिषद व अन्य समाजसेवियों ने स्वागत किया।
यहां बता दें कि लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की नेशनल जनरल सेक्रेटरी राजलक्ष्मी मंदा ने अपनी राम रथ यात्रा 17 सितंबर को शुरू की थी। गुरुवार को वे खुद ट्रक चलाते हुए मुरैना पहुंची। यहां से वे राजस्थान होते हुए रामजन्मभूमि अयोध्या पहुंचेगी। उनकी यात्रा 10 प्रांतों से होती हुई 7 अक्टूबर को समाप्त होगी।
इस दौरान 613 किलो वजनी घंटा रामलला को अर्पित किया जाएगा। स्वागत के दौरान राजलक्ष्मी मंदा ने चर्चा में कहा कि हिंदू सभ्यता व संस्कृति सबसे महान है। अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर के लिए तैयार इस वेल को हम हिंदू समुदाय की आस्था के स्वरूप में समर्पित करेंगे।