नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी की. पृथ्वी ने 41 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के जड़कर 66 रन बनाए. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर वो ट्रेंड कर रहे है. लेकिन उनकी इस पारी के बाद उनसे भी ज्यादा यूजर्स दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की वाह वही कर रहे हैं.
Prithvi Shaw -64
Shubman Gill -60
Ishan Kishan -99
Devdutt Padikkal -2 50s
And now U19 Captain himself
Priyam Garg -51*All those innings were scored under pressure by all these Young Guns
And There’s One man Behind all these Youngsters – #RahulDravid
TAKE A BOWpic.twitter.com/528Mf9HjzR
— (@Harshatweetz) October 2, 2020
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक युवा खिलाड़ी चमके हैं. संजू सैमसन, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, नागरकोटी और प्रियम गर्ग जैसे खिलाड़ियों ने इस सीजन में अपना दमखम दिखाया है. इस युवाओं ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता हासिल की हैं.
Sanju Samson, Rishabh Pant, Prithvi Shaw, Shubhaman Gill, Rahul Tewatia, Shivam Mavi, Kamlesh Nagarkoti , Amandeep Khare and Many more…….
Talents recognized, nurtured and brought in by none other than RAHUL DRAVIDThis guy deserves massive respect pic.twitter.com/SStOCbk5WS
— Ashish (@ghalkeashish) September 27, 2020
इन सब युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से प्रभावित किया हैं, इसका बहुत बड़ा श्रेय भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी जाता है. ये तमाम युवा द्रविड़ के मार्गदर्शन से निकल कर आगे हैं और इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. फिर चाहे संजू सैमसन की बात करें या देवदत्त पडिकल की या फिर पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल या ईशान किशन. इन सब खिलाड़ियों को राहुल द्रविड़ ने मेंटर किया है.
This man deserves appreciation for the way these young Indian players are perfoming this season. Rahul Dravid you are a gempic.twitter.com/8nirRe0zuQOctober 3, 2020
ये ही वजह है कि राहुल द्रविड़ सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ हो रही हैं.
What’s common between Shaw, Mayank, Iyer, Pant, Padikkal, Samson, Gill, Saini, Nagarkoti, Ishan Kishan? All trained under one and only Rahul Dravid.
— Trendulkar (@Trendulkar) October 3, 2020
बता दें कि आज पृथ्वी शॉ के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी शानदार प्रदर्शन कर आरसीबी के लिए अर्धशतक जड़ा था. इस सीजन में अपना डेब्यू करने वाले पडिक्कल ने चार मैच खेले है जिसमें से उन्होंने तीन मुकाबलों में फीफ्टी पूरी की है.