3 new corona infected found the total figure reached 553 | 3 नए कोरोना संक्रमित मिले 553 पर पहुंचा कुल आंकड़ा

3 new corona infected found the total figure reached 553 | 3 नए कोरोना संक्रमित मिले 553 पर पहुंचा कुल आंकड़ा


डबरा18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दो दिन राहत के बाद अंचल में फिर से कोरोना संक्रमित निकले हैं। शुक्रवार को आई कोविड जांच रिपाेर्ट में शहर में दो एक संक्रमित बीएसएफ अकादमी में निकला है।

गुरुवार तक अंचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 550 पर थी। लेकिन शुक्रवार को कोविड रिपोर्ट में शहर शहर की उपजेल में महिला, जेएएच में भर्ती डबरा निवासी 27 वर्षीय महिला के साथ ही टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में एक युवक संक्रमित निकला है, जिससे शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 353 पर पहुंच गई।

संस्कार भारती ने दी द्वारिका को श्रद्घांजलि

शहर के समाजसेवी और पत्रकार द्वारिकादास हुकवानी का बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था। वे भोपाल में अपना कोरोना का इलाज करा रहे थे। लेकिन 17 दिन बाद उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर शहर के समाजसेवी संस्थाओं के साथी संस्कार भारती ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संस्कार भारती के हरीशंकर साहू, राजकुमार सोनी, रिंकू भगत, गिर्राज सोनी, राजीव शिवहरे, दिनेश सोनी, लखन सोनी, दीपक शर्मा, राकेश शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।



Source link