सिरोंज3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- एलबीएस में बीएससी और बीकाम की तुलना में बीए में प्रवेश के लिए छात्रों का रुझान ज्यादा
एलबीएस कालेज में बीए फर्स्ट इयर की सभी सीटें भरने वाली है। बीए की 300 सीटों में से शनिवार को 293 सीटों पर एडमिशन हो गए थे। इन हालातों में प्रबंधन द्वारा पिछले साल की तरह इस साल भी 50 सीटें और बढ़वाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर बीएससी और बीकाम फर्स्ट इयर में अभी भी काफी सीटें खाली हैं। छात्र-छात्राओं को इन कक्षाओं में आसानी से प्रवेश मिल रहा है।
इस साल करीब दो महीने देरी से सितंबर के महीने में कालेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। इस वजह से अक्टूबर के महीने में भी यह प्रक्रिया चल रही है। इन दिनों फर्स्ट इयर में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए सीएलसी का दूसरा राउंड चल रहा है। जो 7 अक्टूबर तक चलेगा। सीएलसी के इस दूसरे चरण में सिरोंज के एलबीएस कालेज में बीए फर्स्ट इयर की सभी सीटें भरने वाली हैं।
बीए फर्स्ट इयर में 300 सीटें सिरोंज कालेज में है। इनमें से 293 सीटें शनिवार तक भर चुकी थी। यानि सिर्फ 7 सीटें और खाली बची है। जो संभवतः एक-दो दिन में भर जाएगी। इन हालातों को देखते हुए कालेज प्रबंधन ने 50 और सीटें बढ़वाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्राचार्य लालचंद राजपूत ने बताया कि पिछले साल भी कालेज में इसी तरह की स्थिति बनी थी। इसके बाद विवि प्रबंधन द्वारा 50 सीटों का इजाफा किया गया था। इसके बाद कालेज में 342 एडमिशन हुए थे। इस बार भी छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए हम कोशिश कर हैं कि 50 सीटें और बढ़ जाएं। इसका निर्णय भी इसी सप्ताह में होने की संभावना है।
61.4 प्रतिशत पर आई बीए फर्स्ट इयर की सूची
इस बार सिर्फ बीए में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं को खासी मशक्कत करना पड़ रही है। शनिवार तक बीए फर्स्ट इयर में प्रवेश की सूची 61.4 प्रतिशत पर ही आ सकी थी। यानि अभी तक सिर्फ उन छात्र – छात्राओं का ही कालेज में प्रवेश हो सका है। जिनकी हासे में फर्स्ट डिविजन आई थी। इधर बीएससी और बीकाम की 150-150 सीटों में कई अभी भी खाली हैं।
हालात यह है कि बीएससी में सूची में 51 प्रतिशत और बीकाम में 53 प्रतिशत तक पहुंच गई है। बीए की कक्षाओं में काम्पिटिशन अधिक होने के पीछे प्रमुख वजह हासे में साइंस और कामर्स लेने वाले छात्र-छात्राओं का रुझान बीए की तरफ होना है।
एक ही दिन का समय मिलने से परेशान हो रहे छात्र-छात्राएं
सेकंड राउंड की काउंसलिंग की प्रकिया 7 सितंबर तक चलेगी। इस बार काउंसलिंग में काफी सख्त नियम विवि द्वारा रखे गए हैं। चयनित छात्र-छात्राओं की सूची प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें अपनी फीस जमा होगी। यदि इस दर मियान वे फीस जमा नहीं करते हैं तो वह अगली सूची में वह सीट किसी अन्य छात्र को आवंटित की जा रही है।
इस वजह से छात्र-छात्राओं को खासी दिक्कत आ रही है। हालांकि सिरोंज कालेज प्रबंधन द्वारा कोशिश की जा रही है सूची में चयनित प्रत्येक छात्र-छात्रा को समय पर जानकारी उपलब्ध करवा दी जाए।