Vehicle checking started; Police activity intensifies as soon as elections are near | वाहनों की चेकिंग शुरू; चुनाव नजदीक आते ही पुलिस की गतिविधि तेज

Vehicle checking started; Police activity intensifies as soon as elections are near | वाहनों की चेकिंग शुरू; चुनाव नजदीक आते ही पुलिस की गतिविधि तेज


भांडेर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विधानसभा भांडेर में आयोजित होने वाले उपचुनाव को देखते हुए पुलिस चाक चौबंद हो गई है। लहार रोड पर नर्सरी के पास पुलिस ने चेकिंग पोस्ट तैयार किया है। जहां पर पुलिस जवान नगर में बाहर से आने वाले लोगों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

उपचुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्व पर नजर रखने एवं बाहरी लोगों के नगर में ठहरने या लोगों की अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एक्टीविटी तेज कर दी है। इसके लिए लहार रोड पर दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग प्रारंभ कर दी है। यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही है, साथ ही चार पहिया वाहनों की डिग्गी खोलकर सर्चिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की तस्करी चुनाव के दौरान न की जा सके।

इस संबंध मे एसडीओपी भांडेर मोहित कुमार यादव ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए चेकिंग प्वाइंट बनाए गए है। शाहपुर रोड पर यूपी एमपी बार्डर पर भी चेकिंग पोस्ट तैयार की गयी है वहीं दतिया रोड, बिछौंदना मे यूपी एमपी बार्डर पर, सरसई के धमना पर, एवं उनाव में यूपी एमपी बार्डर पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है।



Source link