पृथ्वीपुर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढिल्ला के सरपंच ने सचिव द्वारा सम्पूर्ण दस्तावेज रिकॉर्ड नहीं देने पर जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत की है। ग्राम पंचायत ढिल्ला के सरपंच रहीश यादव ने मुख्य कार्यपालन को दिए शिकायती आवेदन देकर कहा कि ग्राम पंचायत के सचिव रामकेश तिवारी का स्थानांतरण 10 अगस्त को लुहरगुवां से स्थानांतरण होकर ग्राम ढिल्ला में कार्यभार संभालते ही ग्राम पंचायत सम्पूर्ण रिकॉर्ड तत्कालीन सचिव रामदयाल रजक से लिया था। उनके द्वारा कार्यभार संभालने के बाद न तो कार्यालय पर आते हैं और न ही पंचायत का कार्य करते हैं। पंचायत के कम्प्यूटर स्कैनर, एलईडी, सुधरवाने ले गए और सुधरवाकर अपने घर रख लिया। 16 सितंबर को सप्ताहिक गरीब कल्याण शिविर के दौरान आॅडिट कराने के बहाने पंचायत का रिकॉर्ड बिल व्हाउचर फाइलें सभी अपने साथ ले गए। उन्होंने सीईओ से शीघ्र ही दूसरी व्यवस्था करने की मांग की है।