ऑटो सेक्टर में फेस्टिवल सीजन के आते ही तेजी दिखने लगी है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति (Maruti) ने बीते महीने 1 लाख 48 हजार से ज्यादा कार (Car) की बिक्री की है. यदि बीते महीने बिकने वाली कारों की Top Ten लिस्ट बनाई जाए तो उसमें से सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 6 कार मारुति की हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
October 9, 2020, 12:04 PM IST
आपको जानकर हैरानी होगी कि देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति ने बीते महीने 1 लाख 48 हजार से ज्यादा कार की बिक्री की है. यदि बीते महीने बिकने वाली कारों की Top Ten लिस्ट बनाई जाए तो उसमें से सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 6 कार मारुति की हैं, और इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है Maruti Suzuki Swift hatchback. मारुति ने इस कार की 22 हजार 643 डिलीवरी customer को की हैं.
Top 10 Best Selling Cars
पहले नंबर पर आती है Maruti Suzuki Swift hatchback जिसको customer का काफी प्यार मिला है. ये कार 5 सीटर है और इसकी कीमत शुरू होती है 5.19 लाख से 8.02 लाख तक, ये कार 6 कलर में उपलब्ध है और इसके 7 वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं. दूसरे और तीसरे नंबर पर मारुति की Maruti Suzuki Baleno और Maruti Suzuki Alto हैं. इन कारों की सितंबर में बिक्री क्रमंश: 19 हजार 433 और 18 हजार 246 हुई है. Maruti Suzuki Baleno भी 5 सीटर कार है, और इसकी शुरुआती कीमत 5.70 लाख से शुरू होकर 9.03 लाख तक है. ये कार 9 वेरिएंट और 5 कलर में बाजर में मौजूद है. वहीं Maruti Suzuki Alto की कीमत 2.95 लाख से शुरू होकर 4.41 लाख तक है.यह भी पढ़ें: होंडा और डैटसन के बाद Hyundai ने किया ये ऐलान, फेस्टिवल सीजन में मिल रहा है जबरदस्त ऑफर
चौथे और पांचवें नंबर पर भी मारुति की ही कार Maruti Suzuki Wagon R और Maruti Suzuki Dzire हैं. इन दोनों कार की बिक्री सितंबर में क्रमंश: 17 हजार 581 और 13 हजार 988 हुई है. Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती कीमत 4.51 लाख से 6.00 लाख तक है. ये कार बाजार में 14 वेरिएंट में मौजूद है. वहीं Maruti Suzuki Dzire के बाजार में 5 वेरिएंट मौजूद है जिनकी कीमत 5.89 लाख से शुरू होकर 8. 81 लाख तक है.
यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म बिजनेस हुआ ठप, हुआ इतने हजार करोड़ रुपये का नुकसान
छठवें और सातवें नंबर पर पर हुंडई की Hyundai Creta और Hyundai Grand i10 हैं. इन दोनों ही कार की बीते महीने बिक्री क्रमंश: 12 हजार 325 और 10 हजार 373 हुई है. Hyundai Creta की कीमत 9.99 लाख से शुरू होकर 17.2 लाख तक है, वहीं Hyundai Grand i10 की कीमत 6.06 लाख है और ये बाजार में दो वेरिएंट में मौजूद है. हुंडई ने अपनी इस कार पर आकर्षक ऑफर भी लांच किया है, इस कार पर 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इस तरह कार पर कुल 60 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
आठवें और नौवें नंबर पर मारुति और हुंडई की कार क्रमंश: Maruti Suzuki Ertiga और Hyundai Elite i20 हैं. इन कारों की बिक्री बीते महीने 9 हजार 982 और 9 हजार 852 हुई है. वहीं सबसे अंतिम पायदान यानी की दसवें नंबर पर है Kia Sonet इस कार की कुल बिक्री सितंबर महीने में 9 हजार 266 है.