Harpalpur woman took benefit of PM Awas Yojana in UP and now MP, officials said – will investigate the case, if the allegations are true then action will be taken | हरपालपुर की महिला ने पहले यूपी और अब एमपी में लिया पीएम आवास योजना का लाभ, अधिकारी बोले- मामले की जांच कराएंगे, अगर आरोप सही निकले तो कार्रवाई होगी

Harpalpur woman took benefit of PM Awas Yojana in UP and now MP, officials said – will investigate the case, if the allegations are true then action will be taken | हरपालपुर की महिला ने पहले यूपी और अब एमपी में लिया पीएम आवास योजना का लाभ, अधिकारी बोले- मामले की जांच कराएंगे, अगर आरोप सही निकले तो कार्रवाई होगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Harpal pur
  • Harpalpur Woman Took Benefit Of PM Awas Yojana In UP And Now MP, Officials Said Will Investigate The Case, If The Allegations Are True Then Action Will Be Taken

हरपालपुर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियांवयन में बड़े पैमाने पर धांधली व अनियमितताएं सामने आ रही हैं। सारे नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए नगर की एक महिला ने पीएम आवास योजना का 2 जगह से अनुचित ढंग से लाभ ले लिया। नगर परिषद हरपालपुर से भगवती देवी पति दीनदयाल के नाम पीएम आवास योजना का केस स्वीकृत हुआ और उसने लाभ लिया। जबकि रिकॉर्ड के अनुसार महिला भगवती देवी वर्ष 1995-96 में उत्तरप्रदेश की चरखारी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरवाड़ी के ग्राम रिछारा में इंदिरा आवास योजना का लाभ ले चुकी है।

कानूनी कार्रवाई की परवाह किए बगैर इन्हीं भगवती देवी पति दीनदयाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हरपालपुर से पुनः आवास योजना का लाभ लिया। इसके लिए भगवती देवी ने एक शपथ पत्र नगर परिषद में प्रस्तुत किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के ग्राम रिछारा में इंदिरा आवास के अंतर्गत जो लाभ लिया गया उसमें ग्राम रिछारा में डिजिटल राशन कार्ड संख्या क्रमांक 216940 324722 पर दर्ज है और 231 – चरखारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रिछारा की मतदाता सूची में भी मतदाता क्रमांक 254/डीएसएन 1415363 पर दर्ज है।

खाते में आई एक लाख रुपए की किस्त

भगवती देवी पति दीनदयाल ने वर्ष 2019-20 में ही नगर परिषद हरपालपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया । जिसमें उसके खाते में एक लाख रुपए की किस्त भी पहुंच चुकी है। मकान का निर्माण चल रहा है।

सीएमओ बोले-नया हूं, दिखवाता हूूं

इस संबंध में सीएमओ संजय सिंह का कहना है कि मैंने आज ही नगर परिषद में ज्वाइन किया है। इस मामले को दिखवाता हूूं, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई

नौगांव तहसीलदार बीपी सिंह का कहना है कि आपके द्वारा मामले को संज्ञान में लाया गया है कि एक ही व्यक्ति ने आवास योजना का दो जगह लाभ लिया है। मामले की जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।



Source link