Building owners are recovering from vegetable, fruit and chaat shops, no action | सब्जी, फल और चाट ठेला वालों से भवन मालिक कर रहे वसूली, कार्रवाई नहीं

Building owners are recovering from vegetable, fruit and chaat shops, no action | सब्जी, फल और चाट ठेला वालों से भवन मालिक कर रहे वसूली, कार्रवाई नहीं


सिरसौद16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • पंचायत को पता ही नहीं ठेलों पर कारोबार करने वालों से जबरन वसूली

करैरा क्षेत्र के आदर्श ग्राम सिरसौद ग्राम पंचायत में लगाने वाले बाजार में लग रहे सब्जी, फल, अंड़े सहित चाट ठेला संचालकों से शासकीय जमीन पर अपनी दुकानों के सामने खड़े होने के एवज में मकान मालिक व दुकान संचालक प्रतिदिन नगर परिषद व ग्राम पंचायत की तरह प्रतिदिन शुल्क वसूल रहे हैं।

खास बात यह है कि शासकीय जमीन व सड़क पर ठेला लगाने के एवज में प्रतिदिन ली जा रही हाथ ठेला संचालकों से 10 से 20 रुपए की कोई रसीद भी नहीं प्रदान की जा रही है। इतना ही नहीं यहां बाजार में प्रतिदिन 30 से अधिक हाथ ठेला के अलावा फुटकर दुकानें संचालित हो रही हैं।

इन से हो रही अवैध वसूली के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव रविंद्र राजपूत का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा कोई शुल्क नहीं वसूल की जा रही है। ठेले वालों से दुकानों व घरों के सामने खड़े होने के एवज में वसूली की जा रही है तो गलत हैं। इस पर दिखवाकर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

इन स्थानों पर की जा रही है अवैध वसूली: सिरसौद में कुरयाना बस स्टैंड की सड़क फुटपाथ पर करीब 6 सालों से पानी टिक्की का ठेला लगाने वाले गोपी चंद कोली ने बताया है कि मुझ से प्रकाश कोली नामक युवक द्वारा 20 रुपए प्रतिदिन वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं पैसे देने से मना करने पर वह मेरा ठेला हटवा देता है। इससे मेरा धंधा मंदा व बंद हो जाता है। मुझे मजबूरी में उसे प्रतिदिन ठेला संचालन करने के एवज में पैसे देने पड़ते हैं।

ग्राम पंचायत नहीं, भवन मालिक वसूल रहे हैं शुल्क
शासकीय जमीन व सड़क किनारे ठेला लगाने के एवज में नगर परिषद व ग्राम पंचायत को ही शुल्क वसूलने का अधिकार होता है। इतना ही नहीं इसके एवज में शुल्क वसूलने के बाद उसकी रसीद भी दी जाती है। लेकिन यहां ग्राम पंचायत द्वारा कोई शुल्क नहीं ली जा रही बल्कि भवन व दुकान मालिकों द्वारा शासकीय जमीन व सड़क पर अपने प्रतिष्ठानों के सामने ठेला लगाने के एवज में अवैध रूप से शुल्क वसूली जा रही है। इससे आज दिन विवाद होते रहते हैं।

वसूले जा रहे हैं पैसे
मैं पानी की टिक्की का ठेला लगाता हूं और मुझ से पहले 10 और अब 20 रुपए प्रतिदिन वसूले जाते हैं।
रविचंद्र कोली, ठेला संचालक सिरसौद

वसूली करना गलत है
ग्राम पंचायत के द्वारा कोई वसूली नहीं की जा रही है, भवन व दुकान मालिकों को कोई वसूली का अधिकार नहीं है। यदि वे वसूली कर रहे हैं तो गलत है। लेकिन सब ऐसा ही चल रहा है हम भी क्या करें।
रविंद्र सिंह राजपूत, सचिव ग्राम पंचायत सिरसौद



Source link