Worshiped the cows, performed cow | गायों की आरती उतारी, गोदान किया

Worshiped the cows, performed cow | गायों की आरती उतारी, गोदान किया


रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वाघेला जीव दया समिति द्वारा पुरुषोत्तम मास की एकादशी के उपलक्ष्य में बुधवार को गाेशाला में गाेमाता को गुड़, खली कपासिया, केले व हरे चारे का भोजन कराया गया। मालीकुआं महिला भजन मंडल द्वारा गाेमाता को मधुर भजन की प्रस्तुति दी गई। सभी परिवारों द्वारा गोमाता की पूजा-अर्चना की गई व आरती के साथ गोदान भी किया गया। दिनेश वाघेला, बाबूलाल सिसोदिया द्वारा स्वागत कर प्रसादी का वितरण किया गया। रामबाबू यादव, कैलाश सोमानी, राजकुमार पंजाबी, रामचंद्र भाटी, राजेंद्र सिंह चौहान, शकुंतला सिसोदिया, श्यामा वाघेला व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।



Source link