Murder case will be investigated in self-defense | आत्मरक्षा में हत्या के मामले की जाँच होगी

Murder case will be investigated in self-defense | आत्मरक्षा में हत्या के मामले की जाँच होगी


जबलपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रामपुर निवासी अधिवक्ता विनोद मिश्रा द्वारा आत्मरक्षा में की गई हत्या के मामले की जाँच की जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधि मंडल को दी है। प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एसपी से मुलाकात कर बताया कि अधिवक्ता विनोद मिश्रा ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी। इसके बाद भी बिना जाँच किए अधिवक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव मनीष तिवारी और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक, सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि इस मामले की जाँच कर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की जाए। एसपी ने जानकारी दी है कि मामले की जाँच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस मौके पर ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, मनीष मिश्रा और आशीष पांडे भी मौजूद थे।



Source link