Truck-car collision on Ujjain-Unhel road, uncontrolled, one car also overturns, six people injured in accident | उज्जैन-उन्हेल रोड़ पर ट्रक-कार की भिड़ंत, अनियंत्रित होकर एक कार भी पलटी, दुर्घटना में छह लोग घायल

Truck-car collision on Ujjain-Unhel road, uncontrolled, one car also overturns, six people injured in accident | उज्जैन-उन्हेल रोड़ पर ट्रक-कार की भिड़ंत, अनियंत्रित होकर एक कार भी पलटी, दुर्घटना में छह लोग घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Truck car Collision On Ujjain Unhel Road, Uncontrolled, One Car Also Overturns, Six People Injured In Accident

उज्जैन20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • ढाबला फंटा और सोड़ग के समीप सड़क दुर्घटना

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में कुल 6 लोग घायल हो गए। भैरवगढ़-उन्हेल रोड पर शुक्रवार रात को हुए सड़क हादसों में 6 महिला व पुरुषों को चोट आई है। ढाबला फंटा के समीप कार-ट्रक की टक्कर हुई। सीएसपी एआर नेगी ने बताया कि कार में 5 लोग सवार थे। जिनमें ड्रायवर को छोड़कर चार लोगों को चोटें आई है।

दो महिला व पुरुष घायल हुए थे, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। कार भोपाल पासिंग है। इसमें सवार लोग नागदा से भोपाल जा रहे थे। घायलों के बयान पर नाम-पते सामने आएंगे। इसी मार्ग पर सोडंग के समीप भी हादसा हुआ। यहां कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिसमें महिला पुरुष को मामूली चोट आई है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चले गए।



Source link