- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Bhind
- People Who Were Homeless Due To Natural Calamity Protested In A Hurry, Said 3 Have To Vote, Till Then Will We Stay On The Road With Children?
मौएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मौ के लोहारपुरा मोहल्ले में रामलीला भवन के पास छह दिन पहले भूगर्भिय हलचल से 45 मकानों में दरारें आ गईं हैं। मकानों की हालत ऐसी है कि वे कभी भी गिर सकते हैं। प्रशासनिक मदद के लिए पीड़ित तीन दिन से धरना दे रहे हैं। रविवार को अर्द्धनग्न होकर पीडितों ने प्रशासन से स्थाई आवास की मांग की। पीड़ितों का कहना था कि प्रशासन आचार संहिता का हवाला देकर मदद नहीं कर रहा, मतदान 3 नवंबर को होना है, तब तक क्या हम बच्चों के साथ सड़क पर रहेंगे।