इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
- संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, उसने अधेड़ को पीटने की बात कबूली
भंवरकुआं के जीत नगर में हुई अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस को जानकारी लगी है कि उसके साथ आऱोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते मारपीट की थी। आऱोपी ने उसे जमकर पीटा था। बाद में इलाज चला और घर लाने पर मौत हो गई। पुलिस ने घटना वाले दिन ही आऱोपी को हिरासत में ले लिया, लेकिन अभी शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
भंवरकुआं पुलिस ने जीत नगर में हुई अशोक पिता कालू की मौत के मामले में संदिग्ध आरोपी लोकेश उर्फ नाना (21) को हिरासत में ले लिया है। उसने ही अशोक को सोमवार की शाम को जमकर पीटा था। उसे नाले में फेंका औऱ गला दबाया था। पुताई का काम करने वाले लोकेश ने कबूला कि उसने ही मारपीट की थी, लेकिन उस वक्त अशोक की मौत नहीं हुई थी। शाम को उसके परिजन ने अस्पताल पहुंचा। अगली सुबह बुधवार को डॉक्टर ने डिस्चार्ज कर दिया था। पांच घंटे बाद घर में उसकी मौत हो गई थी। लोकेश ने भी अवैध संबंधों के चलते मारपीट करने की बात कही है। फिलहाल अशोक की शार्ट पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। उसके आने के बाद ही केस दर्ज होगा।