शिवराज के प्रदेश के सभी नागरिक को मुफ्त में कोरोना टीका देने के ऐलान से सियासी पारा चढ़ सकता है.
मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जंग जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना टीका बनने पर मुफ्त में उपलब्ध कराने का ऐलान कर दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 22, 2020, 8:49 PM IST
सीएम शिवराज ने ट्विटर पर किया ऐलान
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. यही नहीं, इस दौरान दोनों पार्टी के नेताओं की बदजुबानी भी खुलकर सामने आ रही है. इस बीच, सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को कोरोना टीका मुफ्त में देने का ऐलान कर मास्टरस्ट्रोक खेला है. शिवराज ने लिखा,’ मेरे प्रदेशवासियों, कोविड-19 ( COVID19) से जनता को बचाने के लिए हमने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं. आज यह पूरी तरह से नियंत्रित है. भारत में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का कार्य तेज़ी से चल रहा है, जैसे ही वैक्सीन तैयार होगी, मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को वह मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.
मेरे प्रदेशवासियों, #COVID19 से जनता को बचाने के लिए हमने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। आज यह पूरी तरह से नियंत्रित है।
भारत में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का कार्य तेज़ी से चल रहा है, जैसे ही वैक्सीन तैयार होगी, मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक को वह मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 22, 2020
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…