8 people injured including driver due to overturning loading vehicle | लोडिंग वाहन पलटने से ड्राइवर सहित 8 लोग घायल

8 people injured including driver due to overturning loading vehicle | लोडिंग वाहन पलटने से ड्राइवर सहित 8 लोग घायल


रतलाम6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • गड्‌ढे से बचने में स्टेयरिंग फेल, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति इंदौर रेफर

सातरुंडा फोरलेन पर गुरुवार सुबह लोडिंग वाहन पलटने से एक ही परिवार के पांच सदस्य सहित ड्राइवर व दो अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। एक गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया है। सातरुंडा फोरलेन पर सुबह हुई दुर्घटना में घायल हुए राजू पिता कालूनाथ (30) निवासी खोखरा (औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा), राजू की पत्नी कालीबाई (25), राजू बेटी शकीना (3), रानी (4) परिवार के सुरेश पिता नाथूनाथ (7), ड्राइवर दशरथ पिता नंदकिशोर राठौड़ (26) निवासी कलोरा (कानवन), रोहित पिता दिनेश नाथ (18) निवासी कलोरा तथा छगनलाल पिता मेगाजी निनामा (30) निवासी मोतीनगर रतलाम घायल हो गए। रोहित की स्थिति नाजुक होने पर उसे इंदौर रेफर किया है। घायल ड्राइवर दशरथ ने बताया वह चने बेचने कलोरा से रतलाम आ रहा था। साथ में कलोरा निवासी रोहित व छगनलाल थे। रास्ते में राजू व उसका परिवार मिला जिन्हें रतलाम आना था। उन्हें वाहन में बैठा लिया था। सातरुंडा फोरलेन पर गड्‌ढा आने पर उससे बचने के चक्कर में स्टेयरिंग फेल हो गई और वाहन पलट गया।

30 मिनट तक एंबुलेंस नहीं आई थी – प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दुर्घटना के बाद उन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचना दी थी, लेकिन 30 मिनट तक एंबुलेंस नहीं आई थी। वहां पहुंचे चार-पांच लोगों ने एंबुलेंस को बारी-बारी से सूचना दी थी। 30 मिनट बाद 3 एंबुलेंस आ गई थी। इनमें से दो एंबुलेंस में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।



Source link