- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 9 Families Of Underprivileged Families Secure Future In Navratri, MP Lalwani Handed Over Fixed Deposit Certificate
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर में कन्या भोजन कराने के बाद नौ कन्याओं के भविष्य को सुरक्षित करते हुए फिक्स डिपॉजिट किया है।
- सांसद लालवानी ने कहा- पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर वंचित परिवारों की बच्चियों की मदद की
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर नवमी के दिन कन्या पूजन किया और नौ कन्याओं को उनके भविष्य संवारने के लिए किए गए फिक्स डिपॉजिट की कॉपी सौंपी। दुर्गा उत्सव के उपलक्ष्य में कन्या पूजन का आयोजन लोक सांस्कृतिक मंच और अमर सेवाश्रम द्वारा आयोजित किया गया था।
इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि जैसी योजना लागू की है। आज वंचित परिवारों की इन बच्चियों का भविष्य सुरक्षित करना माता की आराधना का ही रुप है। आज इन कन्याओं का पूजन कर एवं इन्हें फिक्स डिपॉजिट की कॉपी सौंप कर आत्मिक संतुष्टि हो रही है। सुशिक्षित, सशक्त और समर्थ बच्चियां ही समाज को आगे ले जा सकती है। विधायक मालिनी गौड ने बच्चियों के सुखद भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहा।
सांसद शंकर लालवानी और पूर्व पार्षद कंचन गिदवानी कई वर्षों बच्चियों की स्कूल की फीस भरने और उन्हें शिक्षा प्रदान करने में मदद करते आए हैं लेकिन इस बार कोरोना के कारण स्कूल बंद है इसलिए बच्चियों के नाम पर रकम फिक्स डिपॉजिट में डाली गई है।
5 हजार रुपए की एफडी 9 कन्याओं को दी गई है
सांसद शंकर लालवानी द्वारा उषा नगर स्थित लक्ष्मी मंदिर पर कन्या पूजन कर प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कन्याओं को 5000 रुपए की एफडी भेंट कर उपहार दिए कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पार्षद कंचन गिदवाणी द्वारा किया गया 10 वर्ष से कम आयु की 9 कन्याओं का पूजन कर 5000 हजार रुपए की एफडी प्रदान की गई है।
पार्षद कंचन गिदवानी ने कहा कि हमारे सांसद और विधायक के नेतृत्व में सुकन्या समृद्धि योजना से प्रेरित होकर महाअष्टमी के पावन अवसर पर कन्या पूजन और उनके लिए एफडी करके वे प्रसन्न है।