प्रतीकात्मक तस्वीर.
आर्मी (Army) की तर्ज पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की इंदौर पुलिस (indore Police) ने कैंटीन की शुरुआत की है. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पुलिसकर्मियों को राशन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा था.
पुलिस के आला अधिकारियों ने इंदौर के डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए एक कैंटीन की शुरुआत की है. इस कैंटीन में रोजमर्रा के साथ ही किराने का सामान उपलब्ध रहेगा और पुलिसकर्मी अपने आई कार्ड को दिखाकर यहां पर दो पर्सेंट का लाभ उठाकर कोई भी सामान सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.
समस्याओं को दूर करने निर्णय
बता दें, पिछले दिनों में पुलिसकर्मियों को किराने का सामान व अन्य काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण जब ये पूरी बात अधिकारियों तक पहुंची तो अधिकारियों ने आर्मी की तर्ज पर अपने पुलिसकर्मियों के लिए भी इस कैंटीन की शुरुआत की. फिलहाल आने वाले समय में यहां पर कई और तरह का सामान भी पुलिस के द्वारा रखा जाएगा. वहीं इस कैंटीन द्वारा रोजमर्रा की सामग्री बेची जाएगी और जो उसमें लाभ मिलेगा, वो भी पुलिस वेलफेयर में जाएगा. इससे यदि कोई पीड़ित परिवार को किसी तरह की कोई समस्या है तो उस पुलिस वेलफेयर के माध्यम से उसकी मदद की जाएगी.