IPL 2020: केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप अब भी बरकरार, रबाडा ने बुमराह से छीनी पर्पल कैप

IPL 2020: केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप अब भी बरकरार, रबाडा ने बुमराह से छीनी पर्पल कैप


अबू धाबी: आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन में 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब भी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. केएल राहुल ने सीजन के शुरू से ही ऑरेंज कैप अपने पास बरकरार रखी है.

वहीं, इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के पास फिर से पर्पल कैप लौट आई है. रबाडा ने मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पर्पल कैप छीनी है. बुमराह 13 मैचों में 23 विकेटों के साथ दूसरे और राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) 14 मैचों में 20 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है.

रबाडा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए मैच में दो विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया. इन दो विकेटों के साथ रबाडा के अब 25 विकेट हो गए हैं. रबाडा ने पहले जोशुआ फिलिप को आउट किया और फिर शिबम दुबे को पवेलियन भेजा.

रोचक बात यह रही कि इस मैच में रबाडा ने पावरप्ले में विकेट का सूखा खत्म किया. रबादा शुरुआत से विकेट की रेस में आगे चल रहे थे लेकिन मुंबई इंडियंस के बुमराह ने उन्हें कुछ मैचों के लिए पीछे छोड़ दिया था, लेकिन अब रबाडा फिर शीर्ष पर आ गए हैं.

बल्लेबाजों की सूची में राहुल (KL Rahul) टॉप पर हैं. राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में 29 रन बनाए थे और इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट का अंत 14 मैचों में 670 रनों के साथ किया. चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया था हालांकि चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

राहुल के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नंबर है जिनके नाम 14 मैचों में 525 रन हैं. तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) हैं, जिनके नाम 14 मैचों में 472 रन हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

 





Source link