शाकिब अल हसन पर लगा था बैन
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर दो साल का बैन लगा था जो गुरुवार को खत्म हो गया
- News18Hindi
- Last Updated:
November 5, 2020, 12:54 PM IST
शाकिब ने कहा मेरे लिए नए दरवाजे खुले
शाकिब ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर डाले एक वीडियो में कहा ,‘उस प्रतिबंध से मुझे कई मायने में मदद मिले . मेरे लिये कई दरवाजे खुल गए और अब मैं जिंदगी के बारे में अलग तरीके से सोच सकता हूं .यह अभिशाप में वरदान साबित हुआ . मुझे इसका कोई खेद नहीं है .’
उन्होंने कहा ,‘इस तरह के हालात से निकलकर इंसान और परिपक्व हो जाता है .अब मैं पहले से अलग सोच सकता हूं जिससे मुझे काफी मदद मिलेगी .’ शाकिब का नौ और दस नवंबर को फिटनेस टेस्ट होगा . इसके बाद वह बंगबंधु टी20 टूर्नामेंट खेलेंगे .IPL 2020, 1st Qualifier: फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स
हर सवाल का जवाब देने को तैयार है शाकिब
यह पूछने पर कि क्या साथी खिलाड़ी पर पर संदेह करेंगे, उन्होंने कहा ,‘यह कठिन सवाल है क्योंकि मुझे नहीं पता कि कौन क्या सोच रहा है .वे मुझ पर अविश्वास कर सकते हैं लेकिन मेरी सभी से बात हुई है और मुझे ऐसा नहीं लगा . मैं उनके हर सवाल का जवाब देने के लिये तैयार हूं .’