- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Opportunity For Admission Today And Tomorrow, After This, Documents Will Have To Be Submitted By Reaching The College From November 18
हाेशंगाबाद11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
- कम से कम चार काॅलेजाें में पहुंचकर आवेदन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन करा चुके स्टूडेंट्स
10 नवंबर काे काॅलेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) के अतिरिक्त और अंतिम चरण में एडमिशन लेने का अंतिम अवसर है। काॅलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके स्टूडेंट्स 10 नवंबर तक खाली सीट उपलब्ध हाेने पर एक दिन में कम से कम चार काॅलेजाें में पहुंचकर आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 18 नवंबर से काॅलेजाें में ऑनलाइन प्रक्रिया से फीस भरकर एडमिशन करवा चुके स्टूडेंट्स काे अपने मूल दस्तावेज काॅलेजाें में जमा करना हाेगा।
10 तक दाखिला लेने यह रखें ध्यान
जाे स्टूडेंट्स पहले से अंतिम चरण तक काॅलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं उन्हें अपने दस्तावेजाें के साथ सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक ऐसे काॅलेजाें में पहुंचकर आवेदन करना हाेगा जहां उनकी रुचि के अनुसार कक्षाओं में सीट खाली हैं। काॅलेज की आवंटन सूची जारी हाेने के बाद अपना नाम आने पर स्टूडेंट काे लिंक इनिशिएट करवाकर फीस भरकर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करना हाेगी। यदि एक से ज्यादा काॅलेजाें की आवंटन सूची में स्टूडेंट्स का नाम है ताे स्टूडेंट अपनी पहली पसंद के काॅलेज से ही लिंक इनिशिएट करवाएं।
18 नवंबर से दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया
काेविड के कारण एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन रही। दस्तावेजाें का सत्यापन, फीस भी ऑनलाइन भरी गई। टीसी और माइग्रेशन जैसे जरूरी दस्तावेज काॅलेजाें में जमा नहीं हाे पाए हैं। ऐसे में 18 नवंबर से 12 दिसंबर तक काॅलेजाें में पहुंचकर स्टूडेंट्स काे अनिवार्य दस्तावेज जमा करना हाेंगे। इस दाैरान एडमिशन प्राप्त काॅलेजाें में विषय समूह और कक्षा बदलने के लिए भी आवेदन किए जा सकेंगे।
काॅलेजाें में एडमिशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 10 नवंबर तक सीएलसी के अंतिम अतिरिक्त चरण में काॅलेज पहुंचकर स्टूडेंट्स एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इसके बाद काॅलेजाें में कक्षा संचालन और मूल्यांकन काे लेकर कार्रवाई की जाएगी।
– डाॅ. धीरेंद्र शुक्ल, ओएसडी उच्च शिक्षा