- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Solar Pump Has Changed The Life Of Ratan Bai, Now Will Not Have To Spread Hands, Irrigation Production Doubled In Time
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रतनबाई के खेत में लगा सोलर पंप
उज्जैन के घटि्टया तहसील का गांव रलायती कालूखेड़ी। यहां की किसान रतनबाई की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। सब्जी की खेती से ही परिवार का भरण-पोषण करती है। बिजली के कनेक्शन और उसके बिल भरने के लिए पैसे नहीं थे। इस कारण सिंचाई के लिए दूसरे नलकूप मालिकों पर निर्भर रहना पड़ता था। बिजली उधार लेने से भारी बिल चुकाना पड़ता था। फसलों की समय से सिंचाई नहीं होने से उत्पादन भी इतना होता था कि किसी तरह से गुजर बसर चल रहा था। इसी बीच उनके दिव्यांग बेटे तंवर सिंह को किसी ने अनुदान पर मिलने वाले सोलर पंप के बारे में बताया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी।
रतनबाई ने बताया कि योजना के बारे में सुनकर वह और उनका बेटा तंवर उज्जैन स्थित ऊर्जा विकास निगम के कार्यालय पहुंचे। वहां जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी आलोक व्यास ने मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना की जानकारी दी। अनुदानित दर पर 36 हजार रुपए का अंशदान जमा कर रतनबाई ने खेत में सोलर पंप स्थापित करवाया। उसके बाद से रतनबाई ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सौर ऊर्जा संयत्र से संचालित नलकूप से रतनबाई निर्बाध बिजली प्राप्त कर रही हैं, जिससे न केवल उनकी सब्जियों की फसल का उत्पादन बढ़ गया है, बल्कि उनकी आय भी अधिक हो गई है। अब रतनबाई सब्जियों के अलावा अन्य फसलों को पैदा कर अच्छा मुनाफा कमा रही है।