- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Illegal Fourth Floor Of The Showroom In Jabalpur Was Demolished, Abdul Razzaq’s Son Sartaj Has A Showroom
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
चौथी मंजिल के अवैध हिस्सें को तोड़ते हुए
- पुलिस और प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई
- अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज का है शो-रूम
शहर में लगातार दूसरे दिन नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के रसूख पर हथौड़ा चला। पुलिस, प्रशासन ने नगर निगम की टीम के साथ संयुक्त अमले के साथ करमचंद चौक पर रज्जाक के बेटे सरताज के नाम वाले शोरूम के अवैध चौथी मंजिल को तोड़ दिया। 850 वर्गफीट में सरताज ने अवैध निर्माण करा लिया था। नगर निगम द्वारा कम्पाउंडिंग शुल्क भी वह नहीं जमा कर रहा था। शनिवार को गोहलपुर और गौरैयाघाट में हुई कार्रवाई के बाद दहशत में उसने खुद भी इस अवैध हिस्से को तोड़ने मजदूर लगा दिए थे।

रसूख के बूते नियमों को रख दिया था ताक पर
नक्शा तीन का, तान दिया था चार मंजिल
नगर निगम के भवन शाखा के उपयंत्री मनीष तड़से ने बताया कि करमचंद चौक पर दर्जी नाम से रेडीमेड वस्त्रों का शो-रूम है। इस शो-रूम का चौथा मंजिल अवैध तरीके से बनाया गया था। नगर निगम की तरफ से इसका नक्शा पास नहीं किया गया था। पूर्व में निगम ने नोटिस जारी किया था। शनिवार को हुई कार्रवाई की दहशत में उसने खुद से मजदूर लगाकर अवैध हिस्सा तोड़ने की कवायद शुरू कर दी थी।

कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद टीआई ओमती एसपीएस बघेल
दहशत में खुद मजदूर लगा दिया था
दोपहर में ओमती पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। अमले ने ड्रिल मशीन लगाकर अवैध हिस्सा तोड़ने की कार्रवाई की। इस मौके पर सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज, तहसीलदार रांझी स्वाति सूर्या मौजूद रहे। इससे पहले उसके पार्टनरशिप वाले दरबार रेस्टोरेंट, रसल चौक स्थित होटल, गोहलपुर में जबलपुर मार्बल नाम की दुकान तोड़ा जा चुका है। वहीं गौरैयाघाट में चार करोड़ की डेढ़ हेक्टेयर नजूल की भूमि भी उससे मुक्त कराई जा चुकी है।