दूसरे वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ा (PIC: AP)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वसीम जाफर ने एक और मजेदार बॉलीवुड मीम शेयर कर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को ट्रोल किया. इस बॉलीवुड मीम के जरिये जाफर ने आईपीएल में फ्लॉप रहे मैक्सवेल की टांग खिंचाई की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 30, 2020, 12:40 PM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ा. आईपीएल 13 में बुरी तरह फ्लॉफ रहने के बाद मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए सफलता हासिल कर रहे हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में उन्होंने 45 और 63 रनों की पारी खेली. अपनी इन पारियों में मैक्सवेल के बल्ले से जमकर चौकों और छक्कों की बरसात भी हुई.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल की यह फॉर्म देखने के बाद फैन्स और दिग्गजों के जेहन में आईपीएल की यादें भी ताजा हो गई हैं. मैक्सवेल की पारी के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर मीम्स शेयर किए गए थे. इसी कड़ी में वसीम जाफर ने भी टि्वटर पर ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज पर तंज कसा है. जाफर ने बॉलीवुड फिल्म सरफरोश के एक सीन की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में नसीरुद्दीन शाह नजर आ रहे हैं, जिनका डायलॉग है- गुनाह है यह.
.@Gmaxi_32 #AusvInd pic.twitter.com/XG2ZHSXNA8
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 29, 2020
बता दें कि दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदों में 63 रनों की शानगार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के भी जड़े. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक जड़े. वहीं, स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलियन टीम ने स्कोरबोर्ड पर 3 विकेट के नुकसान पर 389 रन का स्कोर टांगा.
IND vs AUS: करियर में तीसरी बार शतकों के सूखे से गुजर रहे कोहली, जानें कब-कब झेला था ऐसा बुरा वक्त
इसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना सकी. इसी के साथ भारत को 51 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से वनडे सीरीज पर अपनी अजेय बढ़त बना ली है. पहले वनडे में भारत को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा.