- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Third Aerobridge And Automated Parking Ticket Machine Facility Started At Indore Airport, Time Left For Passengers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सांसद शंकर लालवानी ने तीसरे एयरोब्रिज का शुभारंभ किया।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर सांसद शंकर लालवानी ने तीसरे एयरोब्रिज का शुभारंभ किया। इस एयरोब्रिज की सुविधा मिलने के बाद यात्रियों का बोर्डिंग टाइम बचेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर ऑटोमेटेड पार्किंग टिकट मशीन भी शुरू हो गई है। इंदौर मुंबई और बेंगलुरु के बाद तीसरा शहर है। अब जितने घंटे यात्री रुकेंगे उतने ही रुपए देने होंगे।

ऑटोमेटेड पार्किंग टिकट मशीन का पूजन करते सांसद।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में एयरोब्रिज शुरू हुआ। एयरपोर्ट पर इसके पहले दो एयरोब्रिज थे। इसके अलावा एयरपोर्ट पर ऑटोमेटेड पार्किंग टिकट मशीन भी यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया है। प्रबंधन के अनुसार दो एयरोब्रिज होने से कई बार पिक अवर्स में परेशानी आती थी। ऐसे में बस सेवा का उपयोग करना होता था। अब इसके शुरू होने से यात्रियों के बोर्डिंग टाइम में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

ऑटोमेटेड पार्किंग टिकट मशीन का सांसद ने किया शुभारंभ।
सांसद लालवानी ने बताया कि शुक्रवार को तीसरे एयरोब्रिज की शुरुआत की गई। फ्लाइट और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है। इसके अलावा दो और एयरोब्रिज बनाने की अनुमति मिल गई है। इन्हें मिलाकर पांच एयरोब्रिज हो जाएंगे। इसके साथ ही नई ऑटोमेटिक पार्किंग भुगतान मशीन लगाई गई है। जितनी देर आप यहां रुकेंगे, उसी अनुसार भुगतान करना होगा। मुंबई और बेंगलुरु के बाद इंदौर ऐसा तीसरा शहर है जहां यह सुविधा शुरू हुई है। अब लोगों को टाइम को लेकर बहस नहीं करनी होगी। इस मशीन में कैश के साथ कार्ड से भी भुगतान किया जा सकेगा।