दहशत का खात्मा: एनकाउंटर में मारे गए दिलीप देवल का परिजन ने रतलाम में किया अंतिम संस्कार, पांच माह के बच्चे को लेकर पहुंची पत्नी

दहशत का खात्मा: एनकाउंटर में मारे गए दिलीप देवल का परिजन ने रतलाम में किया अंतिम संस्कार, पांच माह के बच्चे को लेकर पहुंची पत्नी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छोटे बच्चे को गोद में लेकर दिलीप देवल की पत्नी अस्पताल में पहुंची।

  • पिता, भाई और अन्य परिजन भी रहे मौजूद, कोई भी बात करने को तैयार नहीं
  • राजीवनगर में ट्रिपल मर्डर कर हुआ था फरार, कस्तूरबा नगर में भी महिला की हत्या का आरोपी था

ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी दिलीप देवल का एनकाउंटर किए जाने के बाद शुक्रवार को उसके परिजन पहुंचे। परिजन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। तहसीलदार-नायब तहसीलदार की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया।

रतलाम के राजीव नगर में एक ही परिवार के तीन और कस्तूरबा नगर में एक महिला का मर्डर करने वाले दाहोद के बदमाश दिलीप देवल को गुरुवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया था। इसके बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे दिलीप के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दिलीप के स्वजन को शव ले जाने व पोस्टमार्टम के संबंध में रात में ही सूचना दे दी थी। पुलिस शुक्रवार सुबह से स्वजन के आने का इंतजार कर रही थी। इसके बाद आज दोपहर करीब सवा दो बजे इंदौर से दिलीप की पत्नी टीना उर्फ अनुराधा दो बच्चों के साथ अस्पताल पहुंची। उसका एक बच्चा तीन-चार साल का है तो दूसरा पांच माह का।

दाहोद से उसके पिता भाव सिंह, काका धुरा सिंह, करण, भाई सुनील, ससुर वीर सिंह अस्पताल पहुंचे। हत्याकांड में शामिल पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी हेमंत के पिता रूप सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम के ले लिए कागजी कारवाई शुरू की गई। दिलीप के परिजनों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वे बात करने के लिए तैयार नहीं हुए।

जिला अस्पताल में दिलीप देवल के पिता व अन्य परिजन।

जिला अस्पताल में दिलीप देवल के पिता व अन्य परिजन।

बताया जाता है कि दिलीप के पिता रेलवे में लोको पायलट थे और रिटायर हो चुके है। दिलीप घर से आठ साल पहले निकल आया था। उसकी पत्नी को उसने इंदौर में रखा हुआ था। ससुर दाहोद के पास ही अनास गांव के रहने वाले है। अस्पताल परिसर दिनभर पुलिस छावनी बना रहा। तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, नायब तहसीलदार नवीन गर्ग की मौजूदगी में तीन डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमार्टम किया।



Source link