Pravaig Extinction MK1: देसी इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, 30 मिनट में होगी 80% चार्ज, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 500km

Pravaig Extinction MK1: देसी इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, 30 मिनट में होगी 80% चार्ज, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 500km


Pravaig Extinction (फोटो-ट्वीटर)

पॉल्यूशन को कम करने के लिए देश में इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ने लगा है. उसी श्रेणी में Pravaig Dynamics भी अपनी पहली होमग्रोन इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है. ये एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 5, 2020, 2:57 PM IST

बेंगलुरु स्थित Pravaig डायनैमिक्स अपनी पहली होमग्रोन इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है, जो भारत में EV सेगमेंट में तेजी ला सकती है. बता दें कि Pravaig Dynamics ने भारत में बनी अपनी पहली Electric Car Pravaig Extinction से पर्दा उठा दिया है, जो कि बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स वाली सिडैन सेगमेंट की कार है. कंपनी इस कार को अगले साल लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Pravaig अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को MK1 नाम से लॉन्च कर सकती है. ये एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.

सिंगल चार्ज में चलेगी 504 km
पूरी तरह मेड इन इंडिया Pravaig Extinction के बारे में कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 504 किलोमीटर तक चल सकती है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड 196 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. Pravaig Extinction को महज 5.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी का कहना है कि प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 को महज आधे घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : भारत में जल्द आएंगी KTM साइकिल, 30 हजार से लेकर 10 लाख रु तक होगी कीमतइस कार को Tesla की टक्कर में उतारा जाएगा. ऐसे में ये बेस्ट इन क्लास सेफ्टी फीचर्स और बेहतरीन टेक्नोलॉजी से लैस होगी. पिछले कुछ समय से भारत सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को जमकर प्रमोट कर रही है. दरअसल सरकार के इस कदम का मकसद देश में प्रदूषण कम करने के साथ ही जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता को खत्म करना और क्लीन एनर्जी को प्रमोट करना है.

बैटरी और मोटर
बैटरी और मोटर की बात करें तो इस कार में 96 kHw की बैटरी दी गई है जो 200 hp की मैक्सिमम पर और 196 kmph की मैक्सिमम स्पीड जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी ने हर साल इस कार के 250 यूनिट्स बनाने का लक्ष्य है. जो कि शुरुआत में दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों के लिए है और फिर मुंबई, चेन्नै और हैदराबाद में भी इसकी बिक्री शुरू हो सकती है. ऐसे में लोगों की निगाहें निश्चित रूप से Pravaig Extinction पर भी टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें : निसान की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite भारत में लॉन्च हुई, यहां देखें कीमत और फीचर्स

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो 4 डोर वाली इस सिडैन कार में स्वूपिंग रूफ, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED कनेक्टिंग बार के साथ LED टेल लैंप्स, रिक्लाइन रियर पैसेंजर सीट, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, HEPA एयर फिल्टर्स, 8 एयर बैग्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत अन्य फीचर्स हैं. कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर से तो पर्दा उठा दिया है, लेकिन इंटीरियर की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.





Source link