- Hindi News
- Local
- Mp
- Notice Sent To Emrati Devi To Vacate Government Bungalow, Acceptance Of Notice
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इमरती देवी ने मोबाइल पर नोटिस मिलना स्वीकार किया
- दो दिसंबर को भेजा गया नोटिस
पूर्व मंत्री इमरती देवी को अब सरकारी बंगला 44-ए भी खाली करना होगा। उन्हें लोक निर्माण विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। डबरा विधान सभा से चुनाव हारने के बाद से ही इमरती देवी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। नोटिस पर इमरती देवी का कहना है कि अभी मेरा इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। नोटिस भी मोबाइल पर मिला है। इससे ज्यादा कुछ कहने से उन्होंने मना कर दिया है।

ये नाेटिस लोक निर्माण विभाग ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को भेजा है।
हाल में हुए उपचुनाव में इमरती देवी सुमन डबरा विधानसभा सीट से अपने ही रिश्तेदार सुरेश राजे से चुनाव हारी हैं। वह प्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए चुनाव लड़ी थीं। उन्हें झांसी रोड मानिक विकास कॉलोनी में 44-ए नंबर बंगला अलॉट किया गया था, लेकिन हार के बाद लगातार उनके मंत्री पद से इस्तीफा देने को लेकर बयान बाजी होती रही। इसी सिलसिले में भोपाल में पिछले सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक से पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस सब के बीच शनिवार को इमरती देवी को सरकारी बंगला खाली कराने को लेकर नोटिस चर्चा में है।
लोकनिर्माण विभाग ने बंगला नंबर 44 ए खाली करने के लिए 2 दिसंबर को ही नोटिस करते हुए कहा था कि जल्द बंगले को रिक्त किया जाए, क्योंकि यह बंगला मंत्री कार्यकाल की अवधि के लिए दिया गया था। वर्तमान में आपके पास पद नहीं है, इसलिए अब से खाली कर विभाग को सौंपा जाए।