हंगामा: बिल अधिक लेने का आरोप लगाकर परिजन ने किया अस्पताल में हंगामा, अस्पताल प्रबंधन ने खारिज किया आरोप

हंगामा: बिल अधिक लेने का आरोप लगाकर परिजन ने किया अस्पताल में हंगामा, अस्पताल प्रबंधन ने खारिज किया आरोप


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Family Made A Ruckus In The Hospital By Accusing Them Of Taking More Bills, The Hospital Management Rejected The Allegations

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को क्लॉथ मार्केट अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन ने किया हंगामा।

क्लॉथ मार्केट अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर अधिक बिल लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि अस्पताल ने इन सारे आरोपों को खारिज किया हैं।

मरीज के परिजन राम अवध मौर्य ने बताया कि अस्पताल में हमसे ऑपरेशन थियेटर के नाम पर 12 हजार रुपए जमा कराए गए और उसके बाद 7 हजार रुपए काउंटर पर जमा कराए गए। जबकि दवाई गोली का खर्चा अलग ही था। हम 20 हजार रुपए दे चुके हैं और अब 21 हजार 850 रुपए का बिल और दे दिया गया है।

प्रशासकीय अधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि मरीज से 2 दिन का चार्ज लिया गया है। इसमें जांच शुल्क औए अन्य चीजें शामिल है। सारा बिल नियमानुसार किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अमित मालाकार का कहना है कि यदि इस मामले में शिकायत की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।



Source link