हार्दिक पंड्या (फोटो- AP)
IND Vs AUS: आईपीएल के बाद से ही हार्दिक पंड्या बेहतरीन फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर उन्होंने वनडे सीरीज़ में 90, 28 और 92* रनों की पारी खेली.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 7, 2020, 1:53 PM IST
हार्दिक की जमकर तारीफ
माइकल वॉन ने कहा, ‘अगला टी-20 वर्ल्ड कप भारत में है. आईपीएल भी है. साल 2023 में वनडे का वर्ल्ड कप भी भारत में ही है. हार्दिक के पास बेहतरीन मौका है कि वो अगले ग्लोबल स्टार बन सकते हैं. धोनी लंबे समय तक स्टार थे. फिलहाल विराट ग्लोबल स्टार हैं. हार्दिक के पास अगले तीन साल अभी और हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि हार्दिक ग्लोबल स्टार बन सकते हैं.’
गज़ब के फॉर्म में हैं हार्दिकआईपीएल के बाद से ही हार्दिक पंड्या बेहतरीन फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर उन्होंने वनडे सीरीज़ में 90, 28 और 92* रनों की पारी खेली. जबकि टी-20 सीरीज़ में उन्होंने 16 और 42 * का स्कोर बनाया है. पिछले टी-20 मैच में टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन बनाने थे. ऐसे में उन्होंने 2 बेहतरीन छक्के लगाकर 2 गेंद पहले ही जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली की कप्तानी में जीत मिली तो आया रोहित शर्मा का बयान, कही ये बात
क्या है शानदार फॉर्म का राज़
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जरूरत के समय मैच फिनिश करने में महारत हासिल करने पर काम किया. पंड्या ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैं जरूरत के समय मैच फिनिश करने पर ध्यान लगाना चाहता था. यह मायने नहीं रखता कि मैं ज्यादा रन जुटाऊं या नहीं. उन्होंने कहा कि मैं कई दफा ऐसी स्थितियों में खेल चुका हूं और मैंने अपनी गलतियों से सीख ली.