- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh ITI Students, Admission News Update, Last Chance To Filling Form Till 10 December For Admission
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में खाली सीटों में एडमिशन के लिए गुरुवार तक फार्म भरे जा सकेंगे।
- रजिस्ट्रेशन में हुई गलतियों में सुधार भी कर सकते हैं
मध्यप्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में खाली सीटों में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास अंतिम मौका है। स्टूडेंट कल यानी 10 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई में फिर से प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ की गई थी। छात्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन में हुई गलतियों में सुधार और नए कॉलेज का चयन, च्वाइस फिलिंग और संस्थाओं में एडमिशन प्राथमिकता में सुधार, नए छात्रों का रजिस्ट्रेशन आदि भी किया जा सकेगा। प्रवेश के लिए मेरिट सूची 10 दिसम्बर को शाम 4 बजे जारी की जाएगी। प्रवेश संबंधी सभी जानकारी www.dsd.mp.gov.in अथवा iti.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।