Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित नारायण नगर निवासी ओमकार सेन उम्र 65 वर्ष ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उनकी करमेता में 12 सौ वर्गफीट पुस्तैनी जमीन थी जिसमें वे काबिज हैं। उक्त जमीन को भूमाफिया ने फर्जीवाड़ा कर हड़प लिया है। माफिया ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का नामांतरण कराते हुए किसी दूसरे के नाम पर उसकी रजिस्ट्री कर दी है।
शिकायत जाँच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 भूमाफिया को गिरफ्तार किया वहीं एक अन्य की तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार जाँच में ओमकार सेन के पिता गणेश सेन के नाम पर दर्ज भूमि को फर्जी तरीके से गणेश दुबे, संजीव चौबे, सत्यम शुक्ला, संजय विश्वकर्मा के द्वारा एक राय होकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके गणेश दुबे के नाम पर रजिस्ट्री कराना पाया गया।
जाँच उपरांत माढ़ोताल में धारा 420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी सत्यम शुक्ला, संजय विश्वकर्मा, फर्जी गणेश दुबे बनने वाले जगदीश मेहरा को गिरफ्तार किया है। वहीं संजीव चौबे की तलाश की जा रही है।