एडम गिलक्रिस्ट ने स्टीव स्मिथ को तुरंत उपकप्तान बनाने की मांग की है (फ़ाइल फोटो)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर को सालभर के लिए बैन कर दिया गया था. तब से सीमित ओवरों में एरोन फिंच और टेस्ट में टिम पेन टीम की कप्तानी कर रहे हैं
गिलक्रिस्ट से ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा कि मुझे कोई ऐसा कारण नहीं दिख रहा है , जिसमें किसी को दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए. अगर स्मिथ कप्तानी के लिए सही उम्मीदवार हैं तो मैं ऐसा कोई कारण नहीं देखता हूं कि उन्हें यह मौका नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चयनकर्ताओं को ऐसा लगता है कि स्टीव स्मिथ इस जिम्मेदारी के लिए तैयार है तो मुझे लगता है कि उन्हें तुरंत उपकप्तान बनाना चाहिए.
स्मिथ से हो चुकी है चर्चा
स्मिथ ने हाल ही में कहा था कि टीम में उनके शीर्ष पद पर फिर से लौटने के बारे में चर्चा हुई है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि इसके बाद जब भी ऐसा मौका आता है, पेन और फिंच जब इस जिम्मेदारी से मुक्त होते है तो वह इसे सामान्य तरीके से अपना सकते है. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पैट कमिंस को टीम का इकलौता उपकप्तान बनाया है. वह इस जिम्मेदारी को पहले ट्रेविस हेड के साथ संयुक्त रूप से साझा कर रहे थे.यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से वापस जुड़ेंगे स्टार्क
NZ vs PAK: पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुए कप्तान बाबर आजम
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत की मेजबानी कर रही है. फिंच की कप्तानी में जहां ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया, वहीं टी20 सीरीज को 1-2 से गंवा दिया था. अब टीम की नजर टिम पेन की अगुआई में टेस्ट सीरीज जीतने पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.