Hyundai ने 5 नवंबर को अपनी प्रीमियम हैचबैक आई-20 कार को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया था.
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने 5 नवंबर को नई प्रीमियम हैचबैक आई-20 (Premium Hatchback i20) भारतीय बाजार में उतारी थी. महज 40 दिन के भीतर इसकी 30 हजार कारें बुक हो चुकी हैं और 10 हजार वाहन डिलिवर भी किए जा चुके हैं. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत (Delhi Ex-Showroom Price) 6.8 लाख रुपये से 11.33 लाख रुपये के बीच है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 15, 2020, 5:56 AM IST
11.17 लाख रुपये तक है एक्स शोरूम कीमत
हुंडई मोटर इंडिया को उम्मीद है कि भविष्य में भी इस कार को ग्राहक ऐसे ही पसंद करेंगे. ग्राहक सबसे ज्यादा नई i20 के Sportz, Asta और Asta(O) जैसे हाईइंड वैरिएंट (High-End Variants) पसंद कर रहे हैं. इन वैरिएंट्स में कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स (Features) शामिल किए हैं. इस कार की सभी बुकिंग्स में करीब 85 फीसदी ग्राहकों ने इन वैरिएंट्स को ही चुना है. इन वैरिएंट्स में ब्लूलिंक, ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरिफायर, Bose के 7 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Prices) 6.8 लाख रुपये से लेकर 11.33 लाख रुपये के बीच है.
ये भी पढ़ें- बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बदलेगा चेक से पेमेंट करने का तरीका, 1 जनवरी से लागू होंगे नए नियमनई आई-20 में ग्राहकों को मिल रहे हैं ये फीचर्स
हुंडई की नई प्रीमियम हैचबैक आई20 कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध कराई गई है. इसके एक वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का CRDi डीजल इंजन (Diesel Engine) का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर कप्पा और 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन (Petrol Engine) दिया है. यह कार 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) और 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (AT) के साथ उपलब्ध है.