समस्या: ग्वालटाेली पुलिया में भरा पानी और कीचड़, फेंसिंग कूदकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग

समस्या: ग्वालटाेली पुलिया में भरा पानी और कीचड़, फेंसिंग कूदकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सतरास्ते से ग्वालटाेली जाने वाली ग्वालटाेली पुलिया में पानी भरने से कीचड़ हाे रहा है। जिससे यहां से पैदल आने-जाने वाले लाेग कीचड़ से बचने के लिए रेलवे की फेंसिंग के ऊपर से निकलकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं। सिर्फ कीचड़ से बचने के लिए लाेग अपनी जान जाेखिम में डाल रहे हैं।

लाेग रेलवे की नुकीली फेंसिंग और इसके बाद रेलवे ट्रैक का पार करते हैं। जिससे हादसा हाेने की संभावना बनी रहती है। गाैरतलब है कि एसपीएम जाने वाली पानी की पाइप लाइन में लीकेज आने से पुलिया में पानी भरा जाता है। वहीं दाे दिनाें से मावठा गिरने से भी पुलिया में कीचड़ हाे गया था।



Source link