कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बीच सिडनी टेस्ट को खतरा नहीं: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बीच सिडनी टेस्ट को खतरा नहीं: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया


सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है (PIC : AP)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है. हालांकि हालात पर नजर रखी जा रही है.

मेलबर्न. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है. हालांकि हालात पर नजर रखी जा रही है. सिडनी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां सात जनवरी से खेला जाना है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, ”हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में हैं. हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन कोई घबराहट नहीं है.”

IND VS AUS: पृथ्वी शॉ की हरकत देख बौखला गए विराट कोहली, दे दी गाली

यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है. उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता. इसी के लिये तो हमने बायो बबल बनाये हैं.महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है.”सिडनी में नए मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और फॉक्स क्रिकेट के कमेंटेटर ब्रेट ली ने उत्तरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया. प्रसारक टीम के दो सिडनी के रहने वाले सदस्य भी लौट गए.





Source link