संशोधन के बाद राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए कुल पदों की संख्या 571 हो गई है.
पदों में संशोधन के अलावा वर्दीधारी पदों हेतु आयु-सीमा के निर्धारण में छूट दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 20, 2020, 7:15 PM IST
संशोधन के बाद राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए कुल पदों की संख्या 571 हो गई है. पदों में संशोधन के अलावा वर्दीधारी पदों हेतु आयु-सीमा के निर्धारण में छूट दी है.
ये हुए हैं बदलाव
-वर्दीधारी पदों के अन्तर्गत आयु सीमा, महिला आवेदक (आरक्षित वर्ग) को उम्र में में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी.-इस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आयुसीमा 38 वर्ष रहेगी.
अधिकतम आयुसीमा में एक साल की अतिरिक्त छूट केवल राज्य सेवा परीक्षा 2019 में प्राप्त होगी.
ये भी पढ़ें-
यूपी के 241 डिग्री कॉलेजों में इन सब्जेक्ट्स के 2016 एसोसिएट प्रोफेसर को मिलेगी नौकरी
लास्ट चांस में UPSC CSE न दे पाने वाले कैंडिडेट्स को मिलेगा एक और मौका, जानें
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन
http://www.mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/ADVERTISEMENTS_OPTION/Vigyapti_SSE_2019_17.12.2020.pdf