- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Strictness On The Ineligible Poor; A Team Of 3180 Employees Will Be Formed For Verification Of BPL In 53 Wards
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- वार्ड 49 में अपात्र निकले 263 लोगों पर 21 से होगी कार्रवाई
बीपीएल सूची में नाम दर्ज करवा गरीब बनकर सस्ता अनाज व योजनाओं का लाभ लेने वाले अपात्रों पर प्रशासन सख्ती करने की तैयारी में है। शहरभर के 53 वार्डों में बीपीएल राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन सर्वे के लिए जल्द टीमें गठित की जाएंगी। इस सर्वे के लिए 3180 से अधिक कर्मचारियों की जरुरत पड़ेगी।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने शहर के 54 में से वार्ड 49 में बीपीएल राशन कार्ड का भौतिक सत्यापन करवाया। इसकी सर्वे रिपोर्ट चौंकाने वाली आई। दरअसल वार्ड के 293 में से केवल 30 परिवार ही बीपीएल के लिए पात्र पाए गए, यानी 263 अपात्र निकले हैं। यही नहीं, इनमें कुछ तो शासकीय कर्मचारी, इनके परिजन, सेवानिवृत्त, व्यापारी व दो-तीन मंजिला भवनों के मालिक भी सूची में पाए गए। हद तो ये हो गई कि 21 लोग जिनकी मौत हो गई और जो 29 परिवार अन्य जगह चले गए हैं, उनके नाम से भी कार्ड प्रचलन में निकले। निष्कर्ष ये कि सूची में दर्ज में से केवल 10 फीसदी ही पात्र हितग्राही निकलने के इस खुलासे के बाद प्रशासन ने तय किया कि शहर के सभी वार्डों में इस तरह का सर्वे करवाकर बीपीएल सूची का शुद्धिकरण किया जाए।
.एक वार्ड में 60 लोगों की 20 टीम, 53 में 3180 से अधिक का अमला
वार्ड 49 में सर्वे के लिए 20 टीमें गठित की गई थी। प्रत्येक टीम में तीन-तीन कर्मचारी थे। यानी कुल 60 लोग इन टीमों में शामिल थे। इनमें पटवारी, शिक्षक व नगर निगम सहित अन्य विभागों के कर्मचारी थे। इस मान से बचे हुए 53 वार्डों में 1060 टीमों के लिए 3180 कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। चूंकि बड़ी मात्रा में कर्मचारियों की आवश्यकता होगी, लिहाजा हो सकता है कि प्रशासन चरणों में यानी थोड़े-थोड़े वार्डों में ये सर्वे करवा सकता है।
इस की भी जांच : सामने आ सकती है राशन की कालाबाजारी
बीपीएल सूची के भौतिक सत्यापन में सामने आई रिपोर्ट के बाद कंट्रोल दुकानों के राशन की कालाबाजारी भी सामने आ सकती है। एक वार्ड में 90 फीसदी हितग्राहियों का अपात्र होना, इस तरफ इशारा करता है। कहीं जानबूझकर इन पात्र लोगों के नाम तो सूची में शामिल नहीं करवाए गए। एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी ने बताया वार्ड 49 की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उक्त बिंदु पर भी जांच करवाई जा रही है। जो भी अपात्र थे उन पर सोमवार से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
बचे हुए वार्डों में भी भौतिक सत्यापन, अपात्र के नाम सूची से हटाएंगे
शहर के बचे हुए सभी 53 वार्डों में भी बीपीएल सूची का भौतिक सत्यापन करवाने की तैयारी है। इसके लिए टीमें बनाने में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत पड़ रही है। अपात्र लोगों के नाम तो सूची से कटेंगे ही, अनाज की गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित कार्रवाई के दायरे में आएंगे। – आशीष सिंह, कलेक्टर