जुआरियों से पुलिस की मिली भगत का शक: टीआई सो रहे थे, इलाके में एएसपी ने जुआरियों को पकड़ा, एसपी ने टीआई को लाइन अटैच किया

जुआरियों से पुलिस की मिली भगत का शक: टीआई सो रहे थे, इलाके में एएसपी ने जुआरियों को पकड़ा, एसपी ने टीआई को लाइन अटैच किया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तराना थाना क्षेत्र में जुआरी पकडे जाने के बाद एसपी ने टीआई संजय मंडलोई को लाइन अटैच कर दिया

  • मौके से 19 जुआरी गिरफ्तार, 20 भागने में सफल
  • फड़ से 79 हजार रुपए जब्त

उज्जैन के एएसपी आकाश भुरिया ने तराना के काजीचौक इलाके में दबिश देकर 19 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। जिस समय उन्होंने यह कार्रवाई की, उस समय इलाके के टीआई संजय मंडलोई सो रहे थे। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को टीआई को लाइन अटैच कर दिया और जुआरियों से पुलिस की मिली भगत की जांच कराई जा रही है।

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप शांतिदूत पर जुए की सूचना मिली थी। जिस पर एएसपी आकाश भुरिया और साइबर सेल टीम ने रविवार रात एक बजे समीर के मकान में दबिश दी। इसकी भनक टीआई संजय मंडलोई को नहीं लगने दी गई। वह कमरे में सो रहे थे। वहां से शोएब, समीर, रिजवान, अकरम, मुसद्दी खां, नय्यूम, महेश, भुरू, शादिक, अकरम, शरीफ खां, सद्दाम खां, यूसुफ, मकसूद, वाहिद पठान, दिलशान, इमरान और फय्यूम को गिरफ्तार किया गया। दबिश पड़ते ही करीब 20 जुआरी भाग निकले। मौके से 79 हजार रुपए बरामद हुए हैं।



Source link