Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर ने सोमवार को चार शराब दुकानों के लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित कर दुकानों को असिस्टेंट आबकारी आयुक्त से सील करवा दिया। इस कार्रवाई के पीछे अफसरों ने दुकानों में अनियमितताएं बरतने की बात कही है। सूत्रों का कहना है कि शहर में इन शराब दुकानों पर एमआरपी और एमएसपी से ज्यादा रुपए लिए जा रहे थे। जिन चार दुकानों के लाइसेंस निलंबित हुए हैं, उनमें विदेशी मदिरा दुकान जवाहर मार्ग, मालवा मिल, पलासिया और पीपल्याहाना शामिल हैं।
इन दुकानों के प्रभारी अधिकारी एडीईओ किरण सिंह, एसआई बीडी अहरवार, एडीईओ संतोष सिंह कुशवाह एसआई दवेंद्र शर्मा, एडीईओ बीके वर्मा, एसआई जितेंद्र सिंह भदौरिया और एडीईओ अवधेश पांडे और एसआई राजेश तिवारी हैं। इनकी भी जिम्मेदारी अलग से तय कर उनकी अनियमितताओं में जांच करवाई जा रही है।