गो कोरोना गो: लॉकडाउन के दौरान बच्चों को उदास देखा तो लिख दी कॉमिक बुक, कहानी सुनाते-सुनाते बन गए कैरेक्टर

गो कोरोना गो: लॉकडाउन के दौरान बच्चों को उदास देखा तो लिख दी कॉमिक बुक, कहानी सुनाते-सुनाते बन गए कैरेक्टर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • When The Children Saw Sadness During Lockdown, Wrote A Comic Book, Became A Character While Telling The Story

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रतलाम की बेटी ने लिखी कॉमिक, गोवा सरकार ने दिए 200 सैंपल बुक के ऑर्डर

रतलाम की बेटी ने गो कोरोना गो कॉमिक बुक लिखी है। खास बात तो ये हैं कि कॉमिक बुक लिखने का ख्याल लॉकडाउन के दौरान उदास बच्चों को देखकर आया है। वहीं, इसके कैरेक्टर बच्चों को कहानी सुनाते-सुनाते बन गए। यह कॉमिक बुक पांच स्कूली बच्चों और एक सुपरहीरो से जुड़ी है। इसे अलका बरबेले ने लिखा है। अलका की स्कूली शिक्षा रतलाम से ही हुई है। अभी वे दिल्ली में नौकरी कर रही हैं। यह बुक 32 पेज की है। इसे यश पब्लिकेशन दिल्ली ने प्रकाशित किया है। अलका के मुताबिक बुक के लिए गोवा सरकार ने 200 सैंपल का ऑर्डर दिया है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से समय लिया है, उन्हें भी बुक को बताया जाएगा। बुक लिखने का मकसद बच्चों की उदासी दूर करना और कोरोना को लेकर सतर्क करना है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बुक की बिक्री की जाएगी।

सुपरहीरो वीरा देता है कोरोना से बचाव की सीख

कॉमिक बुक में कहानी पांच बच्चे आदि, जूजू, मनी, लड्‌डू और आलू के इर्द-गिर्द है। इसमें सुपरहीरो वीरा है, जोकि बच्चों को सीख देता है। इसमें स्कूल, परीक्षा की स्टोरी है।

वर्क फ्रॉम होम के दौरान आया आइडिया
अलका ने बताया लॉकडाउन के दौरान वे घर पर काम कर रही थीं। वे दिल्ली में 6ठे फ्लोर पर रहती है। आसपास के बच्चे उनके पास आते थे। हर काेई अपनी समस्याओं में व्यस्त था, बच्चों पर किसी का ध्यान नहीं था। दिनभर टीवी देखकर बच्चे कोरोना को लेकर अलग-अलग ख्याल बनाने लगे थे। उसी दौरान कॉमिक बुक लिखने का आइडिया आया था। ताकि बच्चों को सही गाइड कर सके। बच्चों को कहानी सुनाती थीं, तो कैरेक्टर भी मिल गए। कोरोना पर आधारित ये पहली कॉमिक बुक है।



Source link