Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
एक कार्यक्रम के दौरान सुहैल बुखारी। फाइल फोटो
फोर्ब्स मिडिल ईस्ट की लिस्ट में टॉप 100 एंटरप्रन्योर में शामिल भोपाल के प्रोफेसर कालोनी निवासी रहे सुहैल बुखारी का आज सुबह दोहा में इलाज के दौरान निधन हो गया।
सुहैल राष्ट्रीय अभिलेखागार मप्र के संचालक रहे स्व वाय. के. बुखारी के पुत्र थे तथा विगत 33 साल से कतर में रह रहे थे। विगत एक दिसम्बर को हार्ट अटैक के बाद उनकी बाई पास सर्जरी हुई थी, उसके बाद वे अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर प्रोफेसर कालोनी के रहवासियों में शोक की लहर है।
सुहैल बुखारी की गिनती दोहा कतर के प्रमुख व्यवसायियों में शामिल है ।उनकी शिक्षा भोपाल के कैम्पियन स्कूल और सेफिया कॉलेज में हुई। बाद में उन्होंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण की।
सुहैल इंडिया और कतर के राजनैतिक और सामाजिक सम्बन्धो की मजबूत कड़ी भी थे । दोहा- क़तर में अनेक बार उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया । अमेरिका 2 साल पहले उन्हें सम्मानित कर डॉक्टरेट की डिग्री से नवाजा गया । उनके बाल सखा और नजदीकी मित्र रहे प्रलय श्रीवास्तव के अनुसार सुहैल बेहद मिलनसार, खुशमिजाज और तरक्की पसन्द थे ।