Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के गौरी सरोवर किनारे स्थित नेशनल पैरा कयाकिंग कैनोइंग सेंटर का 55 दिन बाद शुक्रवार को ताला खुल गया। नौकायन प्रशिक्षण के दौरान एक बालिका की गौरी सरोवर में डूबने से मौत होने के बाद यह सेंटर बंद हो गया था, जिसके कयाकिंग कैनोइंग फेडरेशन ने इस सेंटर को संचालित करने की जिम्मेदारी अब खेल प्रशिक्षक एवं भिंड कयाकिंग कैनोइंग के संरक्षक राधेगोपाल यादव को दी है।
शुक्रवार को उन्होंने अब तक यह सेंटर संचालित कर रहे कोच हितेंद्र तोमर से चाबियां और वहां मिले सामान की सुपुर्दगी ले ली है। यादव ने बताया कि अब नौकायन का प्रशिक्षण खिलाडिय़ों को तैराकी में परिपक्व करने के बाद ही दिया जाएगा।
यहां बता दें कि भिंड शहर के गौरी सरोवर किनारे संचालित कयाकिंग कैनोइंग सेंटर पर 30 अक्टूबर को एक 16 वर्षीय बालिका की प्रशिक्षण के दौरान सरोवर में डूबने से मौत हो गई थी। इस हादसे सबसे बड़ी दो लापरवाही सामने आई थी, जिसमें पहला नौकायन का प्रशिक्षण ले रही बालिका को जहां तैराकी नहीं आती थी।
वहीं प्रशिक्षण दे रहे जावेद खान भी तैराकी नहीं जानते थे। ऐसे में शहर कोतवाली पुलिस ने सेंटर के कोच हितेंद्र तोमर और जावेद खान के विरुद्ध केस दर्ज किया था। साथ ही तभी से उक्त सेंटर पर ताला लगा हुआ था।
खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने बताया कि इस सेंटर पर नौकायन का प्रशिक्षण खिलाडिय़ों को तभी दिया जाएगा । जब वे तैराकी में पूरी तरह से परिपक्व हो जाएंगे। तैराकी का प्रशिक्षण खिलाडि़य़ों को उनके ही स्वीमिंग पूल पर दिया जाएगा। साथ ही कयाकिंग कैनोइंग के प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर के कोच बुलाए जाएंगे। यहां बता दें कि इस खेल को भिंड में राधेगोपाल यादव ही लेकर आए थे। जिसके बाद भिंड के कई खिलाडि़यों ने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
चार्ज देने से पहले गाड़ी में भरकर ले गए सामान
कयाकिंग कैनोइंग फेडरेशन के आदेश पर अब तक यह सेंटर संचालित कर रहे हितेंद्र तोमर ने इसका चार्ज खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव को दे दिया। लेकिन इससे पहले उन्होंने सेंटर पर लोडिंग गाड़ी लगाकर अपना सामान समेट लिया। वहीं जब राधेगोपाल यादव ने तोमर द्वारा दिए गए सामान की सूची का मिलान किया तो उसमें दो नाव कम मिली। तोमर ने बताया कि वे दो नाव गोहद में हैं, जिन्हें एक-दो दिन में वापस भेज दिया जाएगा।