बैठक: 500 से अधिक दिन की लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर डीईओ को नोटिस

बैठक: 500 से अधिक दिन की लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर डीईओ को नोटिस


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर| बैठक के दौरान मौजूद अधिकारी। इस दाैरान कलेक्टर ने सभी अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।

  • कलेक्टर ने साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर ने 500 दिन से अधिक लंबित शिकायत का निराकरण न करने और कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर शीलेंद्र सिंह छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भंवर व सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया को निर्देश दिए कि बस स्टैंड और महोबा रोड पर सड़कों के किनारे लगाए जा रहे हाथ ठेले और दुकानों को हटाने का कार्य जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम व कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के अधिक से अधिक किसान हितग्राहियों को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से जोड़ने का प्रयास किया जाए। इस बैठक में अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एसएलआर आदित्य सोनकिया को निर्देश दिए कि उन सभी आरआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए, जिनके सीमांकन संबंधित आवेदन वर्तमान में लंबित हैं। उन्होंने 500 दिन से अधिक लंबित शिकायत के संतुष्टिपूर्वक निराकरण न कर कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतोें का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने आकांक्षी जिला योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने पूर्णा अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनिल जैन को उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर एससीएन जारी करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी एक शासकीय स्कूल व अस्पताल लेंगे गोद
कलेक्टर ने प्रत्येक जिलाधिकारी को जिले के किसी भी एक शासकीय स्कूल व अस्पताल को गोद लेकर वहां की व्यवस्थाएं और गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर सप्ताह गोद लिए गए स्कूल व अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और कमियों को चिन्हित कर सुधारने का हरसंभव प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों की काउंसलिंग कर जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नींव रखने का प्रयास करेंगे। वे इस अभियान के माध्यम से छात्रों को कैरियर संबंधी परामर्श भी दे सकते हैं। अभियान के तहत हम जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरीन और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास करेंगे।



Source link