Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दमोहएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- देहात थाना क्षेत्र के समन्ना के पास की घटना
देहात थाना क्षेत्र के समन्ना के पास बीती रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों से लाठियां चलने पर छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी अनुसार समन्ना निवासी भगवानदास पिता किशुन पटेल 38, शीला पति भगवानदास पटेल एवं गनेश पटेल 29 निवासी भदौली एक पक्ष से घायल हैं वहीं दूसरे पक्ष से लखन, अजय आदि को चोटें आई हैं। घायल गनेश ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों से रास्ते पर से निकलने को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद आरोपी लखन की बाइक चोरी हो गई थी तो उन्हें हम लोगों पर शक था और शुक्रवार की रात शराब के नशे में गाली-गलौच की और घर पर आकर लाठियों से हमला कर दिया बचाव में हम लोगों ने भी लाठियां चलाईं। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।