Lyricist Manoj Muntashir shared a video of a girl reciting the multiplication table, people praising the innocent on social media | गीतकार मनोज मुंतशिर ने शेयर किया पहाड़ा सुनाती बच्ची का वीडियो, सोशल मीडिया पर मासूम को मिल रही तारीफ

Lyricist Manoj Muntashir shared a video of a girl reciting the multiplication table, people praising the innocent on social media | गीतकार मनोज मुंतशिर ने शेयर किया पहाड़ा सुनाती बच्ची का वीडियो, सोशल मीडिया पर मासूम को मिल रही तारीफ


  • Hindi News
  • Career
  • Lyricist Manoj Muntashir Shared A Video Of A Girl Reciting The Multiplication Table, People Praising The Innocent On Social Media

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्कूल में पढ़ाई के दौरान शायद ही कोई ऐसा हो जिसने पहाड़े याद ना किए हो। अच्छे-अच्छे का पसीना छुड़ाने वाले यह पहाड़े आज भी याद नहीं रहते। 13,14,17 जैसे पहाड़े पूछे जाने पर बच्चे तो क्या बड़े भी अकसर अटक जाते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटी- सी बच्ची इन्हीं पहाड़ों को लेकर चर्चा में है। वीडियो में यह बच्ची फर्राटेदार पहाड़ा सुनाती नजर आ रही है। 

गीतकार मनोज मुंतशिर ने शेयर

इस वीडियो को युवा गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो शेयर होते ही ट्विटर यूजर्स इसकी सराहना करते हुए अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर को जहां वीडियो देख अपने बचपन की याद आ गई तो, वहीं दूसरे यूजर ने बच्ची की मासूमियत और कॉन्फिडेंस की तारीफ की। 

साथ ही अन्य यूजर से इसे गांव की जीनियस बताते हुए लिखा “विलक्षण प्रतिभा की धनी है ये छोटी सी जीनियस गुड़िया। सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर बहुत उच्च स्तर का होता है। सुयोग्य और कर्मठ शिक्षक भी उपलब्ध हैं। बस हमारे ही आँखों पर इंग्लिश मीडियम स्कूलों में मानसिक गुलामी का चश्मा चढ़ा हुआ है, नमन है ऐसे शिक्षको को।”

0



Source link