Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सीएम शिवराज ने एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल कार्गो सेंटर की शुरुआत की। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, मंत्री उषा ठाकुर सहित अन्य नेता मौजूद थे।
इंदाैरियाें काे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल कार्गो सेंटर की साैगात दी। कन्या पूजन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि उम्मीद है, इंदौर से जल्द ही सीधी इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट चलेगी। इसके शुरू होने से प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। साथ ही, प्रधानमंत्री ने जिस मंशा के साथ वोकल फॉर लोकल की शुरुआत की थी, उसी के तहत इंदौर को एक्सपोर्ट में भी नंबर वन बनाया जाएगा। सीएम शिवराज ने किसानों से एक्सपोर्ट क्वालिटी के फल सब्जी का उत्पादन करने की बात कही है, ताकि उस उत्पादन को देश-विदेश में भेजा जा सके।
सीएम ने कहा कि इंदौर को अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो टर्मिनल मिला है। यहां पहले कार्गो की सुविधा या नहीं थी, अब विकसित हो गई है। यहां से दवाइयां, लेदर, मशीनरी पार्ट्स, डायमंड, स्पेयर पार्ट्स बड़ी मात्रा में हांगकांग, बांग्लादेश, यूरोप, चाइना, इटली, साउथ कोरिया, पाकिस्तान, सिंगापुर, जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम आदि देशों में भेजा जाता है। किसान अपने यहां से फसल एक्सपोर्ट कर सकेंगे। उन्हें फसल का अच्छा दाम भी मिलेगा। इससे इंदौर के विकास को और भी पंख लगेंगे।
ड्रग्स को लेकर कहा- मप्र में पनाह नहीं मिलेगी
मुख्यमंत्री ने इंदौर में ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप पकड़ने जाने पर पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी सम्मानित भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में कानून विरुद्ध काम करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी। ड्रग्स माफिया हो, चाहे भू माफिया, मध्य प्रदेश में ऐसे लोगों को पनाह नहीं मिलेगी। यही हमारा संकल्प है। माफिया को पकड़ने के साथ आर्थिक रूप से भी उनकी कमर तोड़ी जाएगी।
बर्ड फ्लू को लेकर कहा- स्थिति नियंत्रण में
सीएम ने बर्ड फ्लू के सवाल पर कहा कि आज ही समीक्षा बैठक की है। किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। कुछ कौवे और कबूतर में लक्षण मिले हैं। पोल्ट्री फॉर्म में रैंडम चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया गया है कि जिले में जितने भी पोल्ट्री फॉर्म हैं, उनके संचालकों से बात कर गाइडलाइन जारी करें। उनके हिसाब से पोल्ट्री फॉर्म चलेंगे। दक्षिण के राज्यों में मुर्गा-मुर्गी में लक्षण पाए गए हैं। वहां से आने वाले मुर्गा-मुर्गी हम रोक लगा रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
सांसद शंकर लालवानी ने मंच से ही रखीं दो मांगें
सांसद ने सीएम शिवराज से कहा कि भविष्य को देखते हुए नई बिल्डिंग बनाने के लिए जमीन चाहिए। इसके अलावा देपालपुर में लॉजिस्टिक हब के लिए 20 एकड़ जमीन देने की मांग की। इसके बाद सीएम ने इंदौर विमानतल को 22 एकड़ जमीन देने की घोषणा करते हुए देपालपुर में लॉजिस्टिक हब बनाने के लिए भी सहमति जताई। मुख्यमंत्री ने कहा है, वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार जरूरी है। इसका विस्तार सुनिश्चित किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी को 22 एकड़ जमीन दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट से 20 किलोमीटर की परिधि में लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाएगा।
16 टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज बनाया
सांसद शंकर लालवानी और देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट की डायरेक्टर इंदौर से इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट के लिए प्रयासरत थे। सांसद ने बताया, एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ विभिन्न औद्योगिक संगठन और निर्यातकों के साथ बैठकें भी की थीं। पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल के पास फायर स्टेशन की जगह पर यह नया इंटरनेशनल कार्गो सेंटर बना है। यहां जांच के लिए महंगी एक्सरे मशीन भी लगी है। साथ ही, 16 टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज बनाया गया है।