नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. नवदीप सैनी (Navdeep Saini) 7 जनवरी के दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे, क्योंकि आज उनका बरसों पुराना ख्वाब पूरा हुआ.
बुमराह ने बढ़ाया हौसला
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने इस मैच के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. मैच से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उन्हें 299 नंबर का टेस्ट कैप थमाया और कहा,’ये बहुत ही सम्मान की बात है, आपको टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल रहा है, यह काफी मेहनत के बाद मिलता है और आप इसके हकदार हैं.’
Congratulations @navdeepsaini96. He realises his dream of playing Test cricket for #TeamIndia today. A proud holder of 299 and he receives it from @Jaspritbumrah93. #AUSvIND pic.twitter.com/zxa5LGJEen
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021
उमेश की जगह मौका
उमेश यादव (Umesh Yadav) मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की दूसरी पारी में अपना चौथा ओवर फेंकते वक्त चोटिल हो गए थे. उमेश की जगह नवदीप को मौका मिला है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के वक्त मोहम्मद सिराज की आंखों से छलके आंसू
शार्दुल-नटराजन थे दावेदार
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी नवदीप की जगह पर प्लेइंग XI में जगह बनाने के दावेदार थे, जबकि टी नटराजन (T Natarajan) को भी टेस्ट टीम में शामिल कर दिया गया था लेकिन दौरे पर गई सेलेक्शन कमेटी ने दिल्ली के 28 साल के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) पर भरोसा जताया.
इंटरनेशनल करियर
हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने अगस्त 2019 में इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 7 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टी-20 इंटरनेशल में उनके नाम 13 और वनडे में 6 विकेट हैं.