नेपाली क्रिकेटर कुंदन सिंह का 25 साल की उम्र में निधन (साभार-नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन)
नेपाल के क्रिकेटर कुंदन सिंह (Kundan Singh) का रविवार को निधन हो गया, वो कई महीनों से अस्पताल में भर्ती थे, उनकी दोनों किडनी खराब थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 10, 2021, 4:53 PM IST
कुंदन सिंह का इलाज नेपाल के जनकपुर अस्पताल में चल रहा था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. अगस्त में कुंदन सिंह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे जिसके बाद उन्हें बीपी
कोयराला इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. बता दें कुंदन ने नेपाल की प्रोविंस नंबर 2 की ओर से 3 प्रोफेशनल मैच खेले. साल 2018 में डेब्यू करने वाला ये क्रिकेटर 3 मैचों में 26 रन ही बना पाया लेकिन इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. दुखद बात ये है कि कुंदन ने बेहद कम उम्र में अपने माता-पिता को भी खो दिया था, वो अपने रिश्तेदारों के साथ रहते थे. इसके बाद कुंदन सिंह की दोनों किडनी खराब हो गई.
Shocked to hear about untimely demise of Kundan Singh. Gone too soon. May his departed soul rest in peace. May God give strength to his family.😞
— Sandeep Lamichhane (@Sandeep25) January 10, 2021
कुंदन के इलाज के लिए नेपाल क्रिकेट फैंस ने पैसे भी जमा किये लेकिन रविवार को कुंदन जीवन से जंग हार गए. कुंदन की मौत पर नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी शोक व्यक्त किया. नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने लिखा, ‘कुंदन सिंह के निधन पर हम शोक व्यक्त करते हैं, भगवान उनके परिवार को इस दुख को झेलने की शक्ति प्रदान करे.’ नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने ने भी कुंदन सिंह की मौत पर शोक व्यक्त किया.